ईद पर शायरी – Eid Mubarak Shayari In Hindi (Eid-ul-Fitr 2021) Eid Mubarak Shayari In Hindi: ईद या ईद-उल-फितर (Eid-al-Fitr) मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है। दुनिया भर में मुसलमान इसे प्यारे और ख़ुशी के साथ मनाते हैं। यह रमजान के अंत का प्रतीक है। इस दिन एक-दुसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनायें देते हैं। यहाँ हम ईद मुबारक शायरी लिख रहे हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को ईद की मुबारकबाद दने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
रमजान के रोजे खत्म होने के बाद जो ईद आती है उसे ईद उल फितर कहते हैं। Eid-ul-Fitr मुस्लिम समाज के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है। यह रमजान के रोजे समाप्त होने पर मनाया जाता है। रमजान का महिना मुसलमानों के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है।
ईद का त्यौहार भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह नफरत भुलाने और प्यार करने का सन्देश देता है। इस साल मीठी ईद 23 मई से 24 मई को मनाई जाएगी। हालांकि रमजान की आखिरी रात के चांद को देखकर यह तय किया जाएगा कि ईद 23 मई को है या 24 मई को।
इस पोस्ट में हम Eid Mubarak Shayari उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार जनों या अन्य किसी प्रियजनों को भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
ईद मुबारक शायरी 2021 – Eid-Ul-Fitr Shayari In Hindi, Eid Mubarak Shayari In Hindi
Eid-al-Fitr: ईद उल फितर शायरी, ईद मुबारक शायरी, ईद की शायरी, मीठी ईद शायरी, ईद मुबारकबाद संदेश विशेष, ईद की शुभकामनाएं, ईद की बधाई शायरी, तह दिल से मुबारक हो आपको ईद का त्यौहार शायरी।
Happy Eid-ul-fitr 2020 Shayari in hindi, Eid ul fitr mubarak shayari in hindi, Eid mubarak shayari 2020 for friends, Eid ki shayari, Eid mubarak shayri hindi mai, Eid ki mubarak baad shayari in hindi, mithi eid shayari in hindi.
bloginindia.com
ईद पर शायरी Eid Ul Fitr Shayari In Hindi
देखा ईद का चाँद तो,
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।
Eid Mubarak Shayari 2021
दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
आप को ईद मुबारक।
ईद पर शायरी Eid Mubarak Shayari In Hindi
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो।
ईद मुबारक।
ईद पर शायरी Eid Mubarak Shayari Hindi Mai
यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ने रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों का चांद,
और बेहतर है फूलों का चमन ईद के दिन।
आप सभी को ईद मुबारक।
ईद पर शायरी Eid Mubarak Shayri In Urdu
عید مبارک آپ اور آپ کے اہل خانہ کو پوری طرح سے ہماری طرف سے۔
महक उठी है फिज़ा पैरहन की ख़ुशबू से,
चमन दिलों का खिलाने ईद आयी है।
ईद शायरी
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।
ईद पर शायरी Eid Ki Shayari
ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे है,
सितारों तुम क्यों खामोश हो,
हम तो मजबूर बैठे है।
ईद पर शायरी Eid Mubarak In Hindi
जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमाए दिल की दुआ है,
ईद मुबारक का फरमान भेजा है।
ईद मुबारक शेर-ओ-शायरी
नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते है,
सदा चमकता रहे इन की ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी जो दिल से दूर होते हैं।
ईद पर शायरी Eid Mubarak Shayari Advance
इससे पहले की चाँद रात की शाम हो जाए,
मुबारक बाद का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यों ना उससे पहले एक सलाम हो जाए।
Eid Mubarak Shayari Image Hindi
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको।
ईद पर शायरी ईद मुबारक कहने के लिए शायरी
ईद आई तुम न आए,
क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है,
इक दुसरे की दीद का।
ईद पर शायरी Shayari on Eid Mubarak In Hindi
ईद का त्यौहार आया है,
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
ईद पर शायरी Eidi Shayari
क़ुबूल फरमाए ये दोस्ती का नजराना,
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना।
ईद पर शायरी Eid Mubarak Shayari Friend, Dost, Dosti
बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है।
ईद मुबारक मेरे दोस्त।
बेस्ट ईद मुबारक शायरी इन हिंदी
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
ईद पर शायरी Heart Touching Eid Mubarak Shayari In Hindi
हम कुछ नए अंदाज में मनाते हैं ईद,
अपनी खुशियों भूलकर सबका दर्द लेते है खरीद।
ईद पर शायरी ईद मुबारक बाद शायरी
सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत करूँ।
ईद पर शायरी Eid Mubarak Couple Shayari
ए चाँद तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरह से ईद मुबारक कह देना।
Eid Poetry In Hindi
अल्लाह की रहमत छायी है,
खुशियाँ कितनी लायी है,
देखो फिर से ईद आयी है।
ईद पर शायरी Chand Raat Mubarak Shayari
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चाँद को सितारा मुबारक,
फूलों को उनकी खुशबू मुबारक,
दिल को दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।
ईद पर शायरी ईद का चाँद मुबारक शायरी
रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।
ईद पर शायरी रमजान ईद मुबारक शायरी
सदा हँसते रहो जैसे हँसते है फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरह फैलाओं खुशियों का गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें ईद मुबारक।
Eid Mubarak Shayari for GF
तेरी ख्वाहिश बस तेरी उम्मीद करता है कोई,
देख कर तुझे मेरी जान ईद करता है कोई।
ईद पर शायरी ईद मुबारक हिंदी शायरी
आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारों और खुशियों की फिजा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आयी है।
ईद पर शायरी Latest Eid Mubarak Wishes Shayari
मौसम मस्त है,
माहौल जबरदस्त है,
ईद की तैयारियों में सब व्यस्त है,
सोचा था कॉल कर दूँ पर इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त है।
ईद पर शायरी तहे दिल से ईद मुबारक हो
अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत,
दोस्त हो या दुश्मन रखे सब को सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना।
best video download
अंतिम शब्द,
ये थी ईद मुबारक कहने के लिए शायरी। ईद के मौके पर जो आपके पास है उन्हें तो आप गले लगाकर ईद मुबारक कह दोगे लेकिन जो दूर हैं उन्हें ईद की मुबारक बाद कैसे दोगे। उन्हें ईद मुबारक शायरी भेजकर ‘ईद मुबारक हो’ कह सकते हैं इसीलिए तो हमने ईद मुबारक शायरी प्रस्तुत की हैं।
यदि आपका कोई अपना आपसे दूर है, आप उसे गले लगाके ईद मुबारक नहीं कहे पा रहे हैं तो उसे Best Eid Mubarak Shayari भेजें और तहे दिल से ईद मुबारक हो कहें।